माँ का आशीर्वाद : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन चाहिए थे 2 विकेट थे हाथ में, तब कुंबले को मिला...
Advertisement
"हालाँकि जवागल श्रीनाथ ने ताबड़ तोड़ पारी खेली लेकिन मैदान में मौजूद कुंबले की माँ ने इस मैच में काफी सुर्खिया बटोरी थी, एक वक्त हालाँकि सचिन मैदान पर थे पर "
1996 का टाइटन कप शायद अब की पीढ़ी को याद नहीं लेकिन तब भारत में क्रिकेट का रोमांच ऐसा हुआ करता था जैसा की टीवी पर प्रसारित महाभारत और रामायण का! हालाँकि सचिन क्रीज़ पर मौजूद थे और भारत को 52 रन और चाहिए थे लेकिन अगली ही गेंद पर सचिन 88 रन पर स्टीव वॉघ की गेंद पर LBW हो गए.

दूसरे छोर पर हालाँकि जवागल श्रीनाथ डटे थे लेकिन रन अभी भी काफी चाहिए थे, ऐसे में माँ के आशीर्वाद के साथ कुंबले मैदान में उतरे और जो लोग टीवी बंद कर के सो गए थे वो अगले दिन पछताए.

जी हाँ अजेय ऑस्ट्रेलिया टीम को मुंह की खानी पड़ी और कुंबले और श्रीनाथ की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बल भारत वो मैच जित गया था जो की उस समय एक आश्चर्य से कम नहीं था. आप भी देखिये उस मैच की धुंधली सी हाई लाइट...
Advertisement

Share This Article:

facebook twitter google