तमिलनाडु के कांस्टेबल ने बनाना चाहा सबसे ज्यादा ऊंचाई का रिकॉर्ड लेकिन बिगड़ गया बैलेंस...
Advertisement
"दुनिया में ऊंचाई से कुछ न कुछ करने का शौक रहता है लेकिन जरुरी नहीं किये सफल ही हो, ऐसे में एक पुलिस कांस्टेबल ने जब करना चाहा कुछ ऐसा तो हो गया पन्गा देखे आप भी ये वीडियो....."
घटना दिसंबर 2002 की है तब ऊंचाई से कूदने का रिकॉर्ड काफी कम था लेकिन इसी के चलते रिकॉर्ड तोड़ने वाले ज्यादा ही कोशिशे करते थे. ऐसी ही कोशिशों के बिच तमिलनाडु राज्य के पुलिस महकमे में काम करने वाले एक कांस्टेबल को सुझा कुछ ऐसा की पड़ गए लेने के देने.

वेलमुरुगन नाम के इस कांस्टेबल ने हाई डाइव का रिकॉर्ड बनाना चाहा था जिसके लिए प्रशासन से भी इजाजत मिली, डॉक्टर्स की जाँच के बाद वेणु को ऊपर ऊंचाई पर पहुँचाया गया. हाइड्रोलिक फेयर इंजन की बनी सीढ़ी से उसे ऊपर चढ़ाया गया जंहा वो अड़तीस मीटर की ऊंचाई से कूदने वाला था.

सही समय पर वेणु ने छलांग तो लगाई लेकिन आधे रास्ते में ही वो अपना संतुलन खो बैठा और वो हुआ जिसका किसी को अनुमान न था. हालाँकि उसकी लैंडिंग ठीक नहीं हुई लेकिन फिर भी थोड़ा बहुत घायल होने के बावजूद वो बच गया, कृपया आप कभी ऐसा स्टंट न ट्राई करे....

देखे और शेयर करे ये दिखफेंक वीडियो....
Advertisement

Share This Article:

facebook twitter google