आखिर महिलाये क्यों नहीं जाती है अपनों की अंतिम यात्रा में?

"बराबरी की बात करने वाले समाज में क्या महिलाओ को अंतिम संस्कार जैसे बड़े अवसर पर न शामिल होने देना एक गुनाह नहीं है? मौत जब एक सच है तो हर्ज क्या है, जाने फैक्ट्स?"


महिला पुरुष समानता के अधिकार पर भारत की तुलना वेस्टर्न देशो से की जाए तो हम काफी पीछे है, लेकिन अगर बात सम्मान की करे तो भारत इस मामले में दुनिया में शिरोमणि है! लेकिन जब इतना सम्मान है और अधिकार भी सभी है तो फिर महिलाओ को अंतिम संस्कार में शामिल क्यों नहीं किया जाता है!

क्या शास्त्रों में इस बात की मनाही है? अगर मनाही नहीं है तो आखिर क्या व्यवस्था है वेदो में? ऐसे ही कई सवालों के जवाब आज हम लेके आये है आपके लिए, जो की आपकी सोच ही बदल देंगे! जानिए आखिर क्यों नहीं जाती या ले जाया जाता है महिलाओ को अंतिम संस्कार में, क्या आदिकाल से ही है ये व्यवस्था?

Next Slide में पढ़ें: क्या महिलाओ को नहीं है अंतिम संस्कार का अधिकार?
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google