आखिर महिलाओ पर ही अमूमन क्यों हावी होते है भुत, जाने कारन और बचाव भी...

"किन्तु परन्तु कितनी भी हो लेकिन सभी मानते है की भूतो का अस्तित्व है, बहुत कम लोगो को भूतो के होने का एहसास होता है और यकीन मानिये वो लोग काफी अलग होते है!..... "


किन्तु परन्तु कितनी भी हो लेकिन सभी मानते है की भूतो का अस्तित्व है, बहुत कम लोगो को भूतो के होने का एहसास होता है और यकीन मानिये वो लोग काफी अलग होते है! उन अलग लोगो में से भी ज्यादा तर या यूँ कहें की पांच में से के महिलाये ही होती है, लेकिन ऐसा क्यों होता है?

भुत का साधारण शब्दों में अर्थ होता है भूतकाल यानि जो बीत गया, है भी ऐसा ही जिस प्राणी का शरीर अब अतीत है और जिसकी मुक्ति नहीं हुई है वो ही भुत है! ज्यादातर दुष्ट प्राणी ही भुत बनते है उन लोगो को ये छूट हॉट है की वो अपने से ही लोगो पर काबिज हो अपना गुस्सा निकाल सकते है!

Next Slide में पढ़े: जाने महिलाओ पर ही क्यों होते है कुप्रभाव और बचाव के उपाय?

Previous 1 2 Next  

Share This Article:

facebook twitter google