image sources : Thebridalbox
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो की अपनी कप्तानी के लिए टाइगर नाम से प्रसिद्द हुए थे के बेटे सैफ भी पर्सनल लाइफ में टाइगर ही साबित हुए. बॉलीवुड में काजोल के साथ डेब्यू छोड़ अपने क्रश अमृता सिंह के साथ शादी की जो की उम्र में उनसे 13 साल बड़ी थी.
हालाँकि इसके बाद दोनों में अलगाव हो गया और दोनों ने तलाक ले लिया, दोनों के दो बच्चे भी हुए जिसमे से लड़की माँ के साथ तो बेटा पिता के साथ रहता है. अमृता अब सिंगल है तो सैफ अली खान करीना से शादी कर चुके है लेकिन आखिर दोनों के अलगाव की वजह क्या थी?
दोनों के बिच हालत ऐसे हो गए थे की साथ रहना मुश्किल हो गया था या फिर करीना से प्यार के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला किया. लेकिन करीना के आने से पहले अमृता के रहते कुछ और भी महिलाये सैफ की जिंदगी में आई थी, जाने आखिर क्या था दोनों के तलाक का कारण.....
Next Slide में पढ़ें : जाने आखिर क्यों सैफ कर सर फोड़ दिया था अमृता ने?