image sources : Thesun
देखने में या मजाक में आप इसे छोटा हाथी बोल सकते है लेकिन इस बच्चे की उम्र बहुत कम है, 10 साल का ये बच्चा 200 किलो के करीब बजन का है. मलेशिया के रहने वाले इस बच्चे का नाम आर्य परमाना है और घरवाले इसके वजन सेहत और रख रखाव से परेशान थे.
इसे दुनिआ का सबसे वजनी बच्चा होने का खिताब मिला था खाने में ये नूडल्स चिप्स और चिकन खाना पसंद करता था लेकिन इसकी डाइट से घर का दिवाला निकल गया था. हालाँकि इसकी कद काठी और वजन के चलते जो इसे लोकप्रियता मिली इसके चलते काफी पैसे भी जुट गए.
लेकिन ये सब कब तक चलता और आखिर कार उसकी जान को भी खतरा था और उसकी देख रेख भी घरवालों केलिए समस्या हो रही थी. ऐसे में घरवालों ने हां की उसके ऑपरेशन की जिससे वो साधारण जिंदगी जी सके और उसमे अब कामियाबी मिल रही है.
image sources : abpnews
3 साल की कड़ी मेहनत के बाद आर्य का वजह अब 106 किलो हो गया है यानी लगभग आधा...
आर्य की सर्जरी जकार्ता में करवाई गई थी, ऐसा ऑपरेशन करवाने वाला ये दुनिया का सबसे कम उम्र का बच्चा है...
लेकिन ताजा समाचार के अनुसार आर्या का वजन अब 86 किलो हो गया है...
image sources : abpnews
अब तो आर्य कुछ गेम भी खेलने लगा है जैसे बास्केट बॉल आदि आदि
लेकिन अब उसकी लटकी हुई चमड़ी उसके लिए परेशानी की सबब बन रही है लेकिन जल्द ही इसका भी ऑपरेशन होगा और इसे सही किया जाएगा.
ऐसे में अब उनका विशवास भी बढ़ रहा है और वो साधारण बच्चो के जैसे जीने को आतुर है...