image sources : indianwomenblog
बॉडी डबल शब्द उन कलाकारों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो की शारीरिक रूप से मुश्किल दिखने वाले दृश्यों को नामी सितारों के स्थान पर फिल्माते है. उनका शरीर कुछ दृश्यों में जरूर दीखता है लेकिन चेहरा नहीं दीखता है और वो सिर्फ अपनी मेहनत का ही खाते है चेहरे की चमक का नहीं.
हॉलीहुड में तो बॉडी डबल बहुतायत पर इस्तेमाल होते रहे है लेकिन बॉलीवुड में इसका चलन कम ही रहा है और स्टार्स ज्यादातर अपने दृश्य खुद करते है. लेकिन ऐसा भी नहीं है की बॉलीवुड में ये आज हो रहा है बल्कि अस्सी नब्बे के दशक से ही इसकी शुरुवात हो गई थी.
ऊपर तस्वीर में डिंपल, हेमा और मीनाक्षी तीनो के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया था. डिंपल की फिल्म "ज़ख़्मी औरत" में उन्होंने अपने साथ हुए सामूहिक बलात्कार के दृश्य में बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था मीनाक्षी और हेमा भी कर चुकी है ऐसे ही दृश्यों में इसका इस्तेमाल.
देखे ऐसे ही कुछ और उदाहरण....
image sources : scoopwhoop
अक्षय कुमार कभी जवानी में अपने फाइट दृश्य आदि आदि खुद करते थे लेकिन अब 50 पार हो जाने के बाद तो बॉडी डबल का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा. ऐसे ही सलमान सुलतान हो या फिर टाइगर सीरीज हर फिल्म में बॉडी डबल का इस्तेमाल कर ही कर पाते है स्टंट.
image sources : topyaps
फाइटर मेन ऋतिक भी फाइट दृश्यों में अपने बॉडी डबल का ही इस्तेमाल करते है...
image sources : masala
एक्शन मेन जॉन अब्राहिम भी करते है बॉडी डबल का इस्तेमाल.....