image sources : youtube
भारत में चुनाव का दौर चल रहा है और हर बार की तरह ये चुनाव भी विकास पर नहीं बल्कि धर्म और जाती के नाम पर ही लड़े जा रहे है. विकास मुद्दा है लेकिन सिर्फ मिडिल क्लास के लिए जो लोग आजादी के बाद तक आज भी वोट बैंक की तरह इस्तेमाल हुए वो लोग गरीब रह गए.
आज भी वो इसलिए जाती और धर्म के आधार पर ही वोट देते है, इसी के चलते चुनाव की तारीख घोषित होते ही रमज़ान में चुनाव पर राजनीती होने लगी. ये राजनीती सिर्फ चुनाव में भी नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अल्पसंख्यक सितारों पर भी होती है और वो रमज़ान के महीने में ट्रोल होते है.
गत वर्ष आमिर ने अपनी बेटी इरा के साथ एक फोटो (ऊपर) शेयर की थी जिसके बाद उनके धर्म के लोगो ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया था. दोनों सगे पिता पुत्री है लेकिन फिर भी कट्टरपंथियों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और वो कुछ नहीं बोले, जाने ऐसे ही धर्म के नाम पर ट्रॉल्लिंग इन्सिडेंट्स....
image sources : youtube
फातिमा सना शेख भी ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है और धर्म के नाम पर दुहाई देने वाले उन्हें ट्रोल करते ही रहते है. गत रमज़ान में उन्होंने एक फोटो शूट करवाया और जारी करवाया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी उन्हें ट्रोल करने लगे थे और भद्दे कमेंट कर रहे थे.
रमज़ान के दौरान बिकिनी पहनते समय शर्म नहीं आई कुछ तो धर्म का लिहाज किया होता आदि आदि कमेंट से वो ट्रोल होती गई थी...
image sources : youtube
टीवी एक्ट्रेस जो अब रियलिटी स्टार है हीना खान भी गत रमजान में अपने जारी किये डांस वीडियो के चलते काफी परेशान की गई थी. हालाँकि उन्होंने काउंटर नहीं किया लेकिन उनको भी लोगो ने खूब ट्रोल किया...
image sources : youtube
शमा सिकंदर को भी गत रमज़ान के अंदर अपनी बिकिनी में फोटो शेयर करने के चलते ट्रोलर्स ने खूब पेला...
image sources : youtube
कश्मीरी पंडित कुणाल खेमू से शादी कर चुकी और गर्भवती हो चुकी सोहा खेमू को भी कट्टरपंथियों ने सिर्फ इसलिए ट्रोल कर दिया क्योंकि उन्होंने गोद भराई के दौरान साड़ी पहन ली थी.
image sources : youtube
शाहरुख़ को भी अपनी बेटी के साथ ऐसी तस्वीरें पोज करने के बाद कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया और जमकर ट्रोल किया. हालाँकि गौरी ने उन सब को जवाब दिया और सबकी जुबान बंद आकर दी...
हालाँकि पाकिस्तान में अगर किसी महिला सेलिब्रिटी को ट्रोलर्स ट्रोल करे तो वो उन्हें जमकर गालिया निकालती और जलील करती रहती है. लेकिन भारत में ऐसा कम ही करते है अभी माइनॉरिटी सेलिब्रिटी...