बंगाल अकाल 1943 : जब अंग्रेजो ने अपनी रक्षा के लिए भूखे मार दिए थे 25 लाख भारतीय.....

"दुनिया भर में अकालों के चलते कंही मौत की बात होती है तो लोग अफ्रीकन देशो की बात करते है लेकिन कृष्ण प्रधान देश भारत में दुनिया का सबसे बड़ा अकाल पड़ा था जो की असल"

image sources : pinterest

भारत की आजादी के बाद विधालयो में इतिहास तो पढ़ाया गया लेकिन ऐसा इतिहास जो की भविष्य की राजनीती में (तत्कालीन नेताओ की) रोड़ा ना बने. आजादी के दौरान भी उन ही घटनाओ को पढ़ाया गया जिसने राजनैतिक फायदा मिल सके, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण समय की चर्चा भी नहीं हुई.

देश की आजादी की लड़ाई का नेतृत्व कर रही कांग्रेस पार्टी का अंतिम आंदोलन था भारत छोडो आंदोलन जो की कुछ ही महीनो में दमन कर दिया गया और असफल हो गया जो की अगस्त 1943 में ख़त्म हो गया उसके बाद ऐसा क्या हुआ की अंग्रेजो ने भारत को आजादी देने को हाँ कह दी ये आज भी संदेह के दायरे में है.

कहा जाता है की बंगाल अकाल के चलते कांग्रेस ने ये आंदोलन वापस ले लिया था लेकिन आपको ये जान कर आश्चर्य होगा की बंगाल में अकाल और उसके बाद हुई त्रासदी मानव निर्मित थी प्राकर्तिक नहीं. इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि अंग्रेज थे जिन्होंने अपने फायदे के लिए 20-30 लाख लोगो को भूखे मरने दिया...

लोग अपने बच्चो तक को खुराक के खा गए थे...

Next Slide में पढ़ें : जाने उस मानव निर्मित त्रासदी के भयंकर तथ्य.....
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google