लोग चिढ़ाने लगे थे इसलिए आवाज और चाल बदलने के लिए ट्यूशन लेता था मैं : करण जौहर

"377 रद्द नहीं हुई है बस उसमे कुछ प्रावधानों में फेरबदल किआ गया है, 6 सितम्बर को उच्च न्यायालय ने अपने ही आदेश को पलटते हुए सम्लेंगिगता को अपराध की श्रेणी से...."

image sources : youtube

कुछ महीनो पहले ही सम्लेंगिगता को अपराध की श्रेणी से बहार निकाल दिया गया था, इसके बाद बॉलीवुड से सबसे पहले करण जौहर ने ख़ुशी जताई और उसके बाद तो तांता लग गया उन्हें बधाई देने वालो को. फैसले के बाद देश के समलैंगिकों ने भी जश्न मनाया और अपनी सोच को स्वीकार्यता पर कानून की मुहर पर ख़ुशी जताई.

इसके पहले अगर बंद कमरे में भी कोई औरत या मर्द जोड़ा ऐसा करता तो वो अपराध की श्रेणी में आता था लेकिन अब ऐसा नहीं रहा. करण जौहर की पब्लिक्ली ख़ुशी ने इस बात की और पुष्टि कर दी है या हवा दे दी है की वो भी एक ......समझ गए ना. इससे पहले उनके चाल चलन की तब पुष्टि के बाद और भी मजबूत हो चले थे. 

लेकिन फिर अब करण जौहर ने अपने निजी जीवन के खुलासे किये है जिसके बाद तो आपको भी विश्वास हो जायेगा की कुछ न कुछ गड़बड़ है. लेकिन फिर क्या एक्ट्रेसेस द्वारा उनपे लगाए गए कास्टिंग काउच के आरोप भी इसीलिए गढ़े गए थे ताकि उनकी छवि एक साधारण पुरुष की बन सके????

Next Slide में पढ़ें : बोल चाल की घरवालों से चुपके ट्यूशन लेते थे करण....
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google