अत्रि पुत्र भगवान् दत्तात्रेय की नहीं थी कोई संतान, फिर कैसे राहुल कौल का गौत्र हुआ दत्तात्रेय?

"राजनीती ऐसी चीज है की आज तक जिस नेहरू-गाँधी परिवार ने अपनी जात नहीं बताई थी उन्हें अब अपनी जात बतानी पड़ रही है, लेकिन जात में भी घोटाले के आरोप लग रहे पर सच्चाई"

image sources : amarujala

"जब हिन्दू जाग जायेगा तो नेता कोट के ऊपर जनेऊ पहनने लगेंगे : वीर सावरकर" अब शायद वो दौर आ गया है क्योंकि कभी सॉफ्ट हिंदुत्व से बिलकुल दूर रहने वाली भारतीय राजनैतिक पार्टिया अब चुनावो के मौसम में खूब मंदिर भ्रमण कर रहे है इसका ताजा उदाहरण पेश किया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने.

राजस्थान चुनाव के मद्देनजर उन्होंने पहले मो. चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई और फिर पास ही पुष्कर में पूजा की. पूजा के समय जाहिर सी बात है पंडित हर शक्श का गौत्र पूछता है यंहा पर पूछा गया, पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गाँधी का गोत्र पूछा था और वेटिकन गोत्र होने का दावा किया था.

राजस्थान में ब्राह्मण वोट प्रतिशत काफी है और बीजेपी को भी जवाब देना था तो राहुल गाँधी ने यंहा अपना गौत्र दत्तात्रेय और सरनेम कौल बताया और विरोधियो का करारा जवाब दिया. लेकिन तब ये हंगामा शुरू हो गया की दत्तात्रेय नाम का कोई गौत्र है ही नहीं तो राहुल का गौत्र क्या?

और जब दादा फ़िरोज़ एक पारसी थे तो राहुल ब्राह्मण कैसे रहे....

Next Slide में पढ़ें : मतस्य पुराण में लिखी है अत्रि ऋषि की वंशसंतति, जाने क्या था मोतीलाल नेहरू का गोत्र
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google