अमेजिंग Temples : तमाम शोध के बाद भी नहीं मिली मीथेन गैस, सदियों से जल रही है ज्यावा माई की ज्योत

"भारतीय आस्था के चमत्कार पग पग पर मौजूद है जिसे वैज्ञानिक बार बार शोध से संयोग बताने की कोशिश करते है लेकिन तमाम शोध करने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिलता ये जित "

image sources: youtube

हमारे पूर्वजो ने अपना इतिहास आगे के लिए लिखित रूप से लिख के रखा नहीं बल्कि स्वयं भगवान् व्यास रूप में अवतार लेकर इस इतिहास को लिखते है लेकिन उसकी लिखावट उतनी पुराणी नहीं जिसके चले विदेशी हमारे इतिहास और आस्था को कल्पित कथा कहते है, लेकिन कुछ ऐसे चमत्कार है जो उनको चकाचौंध कर देते है.

उसी में से एक है ज्वाला माई मंदिर जंहा सदियों से अग्नि रूप में माँ की ज्योत जल रही है, वैज्ञानिको ने इसे मीथेन गैस का स्त्रोत बताकर एक संयोग भर करार दे दिया. लेकिन जब इस इलाके के आस पास भयंकर शोध के बावजूद भी मीथेन का कोई गुप्त स्त्रोत नहीं मिला तो वो आने आप चुपचाप बैठ गए.

वैज्ञानिको का मानना था की आज से दशकों पहले ये जोत मीथेन गैस खत्म होने से बड़ी (बुझ) हो जाएगी लेकिन अब तक इसकी जोत जल रही है अखंड. जाने ऐसे भी भारतीय आस्थाओ के प्रतीकों को जो छाती ठोक के हमसे कहते है की अपने इतिहास पर गर्व करो जो नास्तिक है उन्हें मत समझाओ....

Next Slide में पढ़ें : स्वयंभू शिवलिंग जो अपने आप प्रकट होता है और लुप्त भी हो जाता है...
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google