image sources : pinterest
भारत त्योहारों का देश है और नित कोई न कोई छोड़ा बड़ा त्यौहार आता ही रहता है, हालाँकि सभी धार्मिक है लेकिन फिर भी पुरे जोश से मनाते है भारतीय इन त्योहारों को. श्राद्धीय नवरात्र भी ऐसा ही त्यौहार है लेकिन ये त्यौहार हम आप ही नहीं बल्कि धरती पर हुए अवतार भी मनाते थे.
श्राद्धीय नवरात्र का आयोजन तो रावण ही नहीं बल्कि श्रीराम ने भी किया था, लेकिन रामायण के 17 लाख साल बाद भी गोपिया भी ये त्यौहार मनाती थी. जी हाँ गोपिया भी श्राद्धीय नवरात्र में शक्ति की उपासना कर थी और उन्हें इसका फल मिला था कृष्ण की प्रेमिकाए बन कर.
हालाँकि श्री कृष्ण तब मात्र 8 वर्ष के ही थे लेकिन गोपियों की पूर्व जन्म की तपस्या के फल के लिए ही उन्होंने रासलीला की थी लेकिन इसके पीछे की कहानी बड़ी विचित्र है. गोपिया रोज सुबह उठकर यमुना में स्नान करती थी और मिट्टी की कात्यायनी की पूजा करके उनसे श्रीकृष्ण का सत्संग मांगती थी.
लेकिन उनकी पूजा में त्रुटि थी असल में वो यमुना में नग्न अवस्था में स्नान करती थी तो कृष्ण ने ही सुधारि थी उनकी पूजा...
image sources : pinterest
बाल श्री कृष्ण द्वारा गोपियों को का जो वस्त्रहरण प्रकरण था वो उनकी भलाई के लिए ही था, गोपिया जब शर्मिंदा हुई और उन्होंने कृष्ण द्वारा समझाने पर उनके प्रति समर्पण कर दिया तो कृष्ण ने उन्हें वस्त्र भी लौटा दिए और उनसे भूल सुधार करवाई.
श्री कृष्ण ने उन्हें बताया की पानी नई नग्न नहाने से वरुणदेव नाराज हो रहे है और इसलिए उन्हें अपनी पूजा का फल नहीं मिल रहा था. तब गोपियों ने उसी अवस्था में वरुण देव से क्षमा मांगी और कृष्ण के ही हाथ जोड़ लिए जो की एक तरह से उनका कृष्ण के प्रति समर्पण था.
image sources : pinterest
तब नवमी के दिन श्री कृष्ण ने ही कात्यायनी रूप में सभी गोपियों को दर्शन दिया और वरदान मांगने के लिए बोला, तब गोपियों ने श्री कृष्णा का संग माँगा था. श्री कृष्ण रूप शक्ति ने तब उन्हें आश्वासन दिए की उनकी मुराद येन केन प्रकारेण ही सही लेकिन पूरी होगी.
तब श्री कृष्ण ने असली रूप में आकर गोपियों को शरद पूर्णिमा के दिन से रसलीन आरम्भ करने का वादा किया था....
image sources : pinterest
नवरात्र के दौरान जो गरबा होता है वो रासलीला का ही प्रतीक है अन्यथा जोड़ो के नाचने का क्या तात्पर्य होता है. इसलिए गरबे में जाए तो नेक नियत से हवस की दृष्टि लेकर नहीं....
तब शरण पूर्णिमा के दिन कृष्ण आये और उन्होंने बाल रूप में ही सभी गोपियों को अपना यौवन रूप दिखाया उन सब के साथ विहार किया. विहार से मतलब है की गोपियों संग समय बिताया उस समय समय ठहर गया था और एक कल्प (धरती के साढ़े आठ अर्ब वर्ष) तक वो लीला चली.
ये गोपिया वृन्दावन की सभी गाय बच्छड़े मनुष्य सभी पूर्व जन्म के साधू थे जिनको ज्ञात हो गया था की कृष्ण जन्म होने वाला है इसलिए इन सभी ने करोडो अरबो वर्षो तक तप कर के वरदान में ये दिन पाए थे.....
image sources : pinterest
उस दिन के बाद से ही ब्रिज में रोज रात्रि में रासलीला होती थी जिसमे दियो से रौशनी की जाती थी एक बार में नौ मन तेल लगता था इसी पर एक कहावत बनी है की "ना नौ मन तेल आएगा और न राधा नाचेगी..."
भारतीय अध्यात्मीक इतिहास की कड़ी किसी न किसी इतिहास से जुडी हुई है और हमें गर्व करना चाहिए जो हम आज भी इस इतिहास को परम्पराओ में संजोये हुए है....