जाने कद्दावर नेता अमर सिंह के बारे में वो सब कुछ जो उन्हें बनाता है चर्चित

"समाजवादी पार्टी से अपने राजनैतिक करियर की शुरुवात करने वाले अमर सींग अब भले ही मोदी का समर्थन कर चुके है लेकिन उनका ये सफर काफी विवादित है और पढ़ने लायक है....."

image sources : news18

उत्तरप्रदेश के मुस्लिम बहुल आजमगढ़ में एक राजपूत परिवार में जन्मे अमर सींग अब भले ही राजनीती से दूर है लेकिन उनका रसूख अब भी बरकरार है. हालाँकि अब वो राजनीती (सक्रीय) तो नहीं कर रहे है लेकिन अभी भी राज्यसभा के सदस्य है लेकिन उनकी जिंदगी विवादों से भरी रही है.

बॉलीवुड को फिल्मो में लाने में वो उस्ताद रहे है और कई सारी फ़िल्मी हस्तियों से उनका सम्बन्ध भी रहा है, अनिल कपूर की फिल्म हमारा दिल आपके पास है में वो गेस्ट अपेअरन्स भी दे चुके है. वो अचानक की केंद्रीय राजनितिक पटल पर तब उभरे जब परमाणु करार के विरोध में लेफ्ट ने मनमोहन सींग की सरकार गिरा दी थी.

39 सांसदों वाली समाजवादी पार्टी ने तब सरकार को समर्थन किया और सरकार बचाई, वो कई मामलो में फंसे लेकिन एक में कई साल गिरफ्तार भी हुए. उनका राजनितिक जीवन इतना उठापठक भरा रहा था जितना की इंदिरा गांधी का था जाने उनके जीवन से जुड़े वो विवाद जो आज भी है चर्चा में.

Next Slide में पढ़ें : शहीद की पत्नी को चेक देकर बाउंस करवाया और कहा फर्जी थी शहादत
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google