तो क्या पाकिस्तानी कलाकारों को और डी कंपनी को राज कपूर ही लाये थे बॉलीवुड में?

"राजकपूर ने 1946 में कृष्णा मल्होत्रा से शादी की जो की उनकी दूर के रिश्ते की बहिन ही थी, असल में वो पृथ्वीराज कपूर के मामा की बेटी थी. राजकपूर फिल्म मेकिंग में.."

image sources : youtube

ऋषि कपूर ने हालही में कहा था की पाकिस्तान को कश्मीर दे दे ताकि दोनों देशो के बिच अलगाव ख़त्म हो और वो अपने पैतृक गाँव जा सके. इसका मुख्य कारण था की उनके दादा पृथ्वीराज कपूर पेशावर के रहने वाले थे और राजकपूर का जन्म भी वंही हुआ था जिससे की वो वंहा से जुड़े हुए है.

पढाई और बेहतर निवास के लिए उन्होए पेशावर छोड़ दिया था और मुंबई आ गए थे जंहा की पृथ्वीराज कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली थी. पृथ्वी के पिता दादा आदि आदि सभी अंग्रेजो की सेवा में लगे हुए थे लेकिन विभाजन की त्रासदी से पहले सब ने भारत में ही लौटना सही समझा.

जो हिन्दू विभाजन से पहले भारत नहीं आये थे उनको अब अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ रही है या फिर वो अब तक अपना धर्म बदल चुके है. राज कपूर की चचेरे भाई जुगल किशोर मेहता पाकिस्तान में ही रह गए जंहा उन्हें अपना धर्म बदलना पड़ा था, उन्ही की बेटी सिंगर हुई जिसने बॉलीवुड में एक्टिंग और सिंगिंग दोनों की थी.

जाने राज कपूर ने कैसे बॉलीवुड में कराई डॉन और पाकिस्तान की एंट्री?

Next Slide में पढ़ें : दिवालिया होने की नौबत आई तो डॉन से भी मदद मांगने पहुँच गए थे...
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google