आप हम मनाते है उससे 15 दिन पहले ही आ जाता है गणेश जी का जन्मदिन, जाने गणेश चतुर्थी को हुआ था क्या?

"सुनकर ही शायद आप चौंक गए होंगे क्योंकि अपने भी बाकि सनातनियो के जैसे शिव पुराण नहीं पढ़ा होगा, कंही इंटरनेट पर भी ये सच नहीं पाई होगी क्योंकि वंहा भी ये सच न हो"

image sources : youtube

हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्षीय चतुर्थी के दिन भगवान् गणेश की चतुर्थी पुरे महाराष्ट्र में तो धूम धाम से तो देश के बाकी शहरों में भी अब देखादेखी में मनाई जाने लगी है. अंग्रेजो ने जिन्हे भारत का राष्ट्रपिता माना उन लोकमान्य तिलक ने शुरू करवाया था ये महोत्सव.

इसके जरिये लोग इकट्ठे होने लगे धार्मिक उत्सव होने के चलते अंग्रेज उसपे पहरा भी नहीं बिठा सकते थे और इसी बहाने देशप्रेम की अग्नि को फैलाया जाता था. इसी वजह से महारास्त्र में आज भी बाप्पा का जलवा बरक़रार है जो की बड़े ही जोश खरोश से मनाया जाता है.

लेकिन अगर आपको लगता है की गणेश चतुर्थी भगवान् गणेश का जन्म और उनके जन्म पर ही उत्सव बनाया जाता है तो ये आपकी भूल है. आप माने ने माने लेकिन आज हम मान्यताओं को ही मान कर चल रहे है शाश्त्र नहीं पढ़ते जिसमे लिखा गया है असली धर्म का मर्म.

Next Slide में पढ़ें : जाने शिव पुराण में कौनसा दिन बताया गया है गणेश जन्म, गणेश चतुर्थी का भी महत्त्व 
Previous 1 2 Next  

Share This Article:

facebook twitter google