कास्टिंग काउच पर आवाज उठाने वाली एक और एक्ट्रेस बन गई इतिहास, बुद्धि जीवी मौन...

"अठारह साल की उम्र में एक्टिंग के क्षेत्र में उतरने की कोशिश कर रही एक्ट्रेस एक कोरियोग्राफर के पास गई और डांस सीक्वेंस में हो रही अश्लीलता का विरोध किया. ऐसे मे"

image sources : youtube

दक्षिण भारतीय (तेलुगू) फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री श्रीरेड्डी ने बवाल काटते हुए कास्टिंग काउच को लेकर फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों के खिलाफ टॉपलेस होकर विरोध प्रदर्शन किया था. श्री का कहना था कि फिल्मों में रोल देने के बहाने यौन शोषण किया जाता था. 

उनके इस कदम पर मीडिया अवाक् है कवरेज तो दे रहा है लेकिन महिला अधिकारों की बात करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों को जैसे सांप सूंघ गया था. उनके बचाव में कोई नहीं आया उलटा उन्हें भुगतना पड़ा प्रतिबन्ध, मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (MAA) ने एक्शन लेते हुए उनकी मेंबरशिप समाप्त कर दी. 

भले ही एसोसिएशन ने उनके खिलाफ फैसला लिया हो लेकिन श्री रेड्डी के इस तरह प्रदर्शन के बाद कास्टिंग काउच को लेकर बहस छिड़ गई है. लेकिन इसके उलट कुछ ही महीने हुए है और मीडिया ने मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया है और वो अब इतिहास बन गई है और घर पर ही बैठी है.

जाने कब कब किन किन महिलाओ ने उठाई आवाज जो की दब गई हासिल कुछ नहीं हुआ...

Next Slide में पढ़ें : किसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तो किसी ने किताब लिख कर कही अपनी बात तो
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google