image sources: boomindya
सबसे मुश्किल काम हैं किसी को हँसाना, क्यूंकि इसमें सामने वाले की मनोस्तिथि को समझने की जरुरत होती है जिसे इंग्लिश में क्रिएटिविटी कहते हैं! कब क्या कैसे और कहा बोलना हैं या आपको पता होना चाहिए. और ये एक दिन का काम नहीं है की किया और भूल गए, इसके लिए टाइम की ज़रूरत होती है जो आपको हर समय देना होता है.
वैसे तो इंजीनियर का काम मशीन पर अपना हुनर दिखाना है लेकिन एक इंजीनियर ने इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा रखी है.
प्रिय प्रकाश के जैसे ही वो भी सनसनी बन गया है, सेलिब्रिटीज की सेल्फी की नकल कर उसमे क्रिएटिविटी का तड़का लगाकर फन पैदा करता है ये इंजीनियर. फोटो शॉप से भी ये काफी कुछ फन बना लेता है और आज बड़े से बड़े सेलिब्रिटी भी इसके मुरीद है.
image sources: scoopwhoop
इनका नाम हैं जस्ट सुल और एक वीडियो जो इनका वायरल हुआ उसने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया ठीक वैसे ही जैसे प्रिया प्रकाश बन गयी थीं. 45 वर्षीय ये शक्श एक मैकेनिकल इंजिनियर हुआ करते थे लेकिन आज इंस्टाग्राम के ज़रिये लोगो को हंसा रहे है.
image sources: boomindya
मैकेनिकल इंजिनियर जस्ट सुल के काम को बड़े-बड़े सितारे भी फॉलो करते हैं और जनाब दुबई में रहते है. आइए इनका असली नाम जस्ट सुल नहीं हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर इनका पेज इसी नाम से हैं.
image sources: boomindya
image sources: boomindya
image sources: msn
image sources: boomindya
image sources: fuzzystreams
आया ना मज़ा....