अमावस्या : इस तिथि को चन्द्रमा करते है सूर्य की अमा नामक किरणों वास इसलिए सूर्य पर भी लगता है ग्रहण

"अमावस्या सनातन धर्म में बड़ी ही दिव्य तिथि है, हालाँकि लोग इससे नकारत्मन ऊर्जा के चलते ज्यादा डरते है! लेकिन असल में ये मौका है देव उपासना का, राम जी का अभिषेक.."

image sources : youtube

सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन ही क्यों लगता है, चन्द्रगृणा भी पूर्णिमा के दिन ही क्यों लगता है ये कभी सोचा है? वैज्ञानिक चाहे जो भी कहे लेकिन वो सब भी भारतीय ज्योतिष शाश्त्र को तब दंडवत प्रणाम करते है जब हाथो की अंगुलियों पर कोई ज्योतिषी गणना करके ये बता देता है की ग्रहण कब लगेगा कितने समय का लगेगा...

पृथ्वी सूर्य के एक चक्र लगाने में एक साल ले लेती है तो चन्द्रमा ये ही काम एक महीने में कर देता है, जबकि सूर्य का गैलेक्सी का एक चक्र का समय उतना ही होता है जितना की ब्रह्मा जी का एक दिन. इसलिए भारतीय ज्योतिष पर ही विशवास रखे ये हमारा इतिहास है दुनिया के लिए कल्पित कथा.

अब बात करे टॉपिक अमावस्या की तो सूर्य की जो सबसे चमकदार किरण है उसका नाम अमा है और जिस तिथि को चंद्र लुप्त हो इसमें बस जाता है उसे अमावस्या कहते है जो की चन्द्रमा की सोलहवीं कला कही गई है. ऐसे ही जब पूर्ण रूप से ये अमा से निकल जाता है उसे पूर्णिमा कहते है.

ये रहस्य आपको पहले पता नहीं होगा, जाने ऐसे ही आध्यात्मिक रहस्य जो आपको जानने जरूर चाहिए....

Next Slide में पढ़ें : पितरो को संतुष्ट करने के लिए उत्तम है ये तिथि, जाने कनेक्शन?
Previous 1 2 Next  

Share This Article:

facebook twitter google