श्रावण में भारतीय क्यों नहीं काटते है दाढ़ी, जाने शाश्त्र सम्मत कारण....?

"भारत में भले ही वैष्णव त्यौहार जाते आते है लेकिन फिर भी भारतीयों की शिव के प्रति भी उतनी ही आस्था है क्योंकि दोनों एक ही तो है, ऐसे में श्रावण में दाढ़ी नहीं काट"

image sources : ganeshaspeaks

हर साल श्रावण माह आने पर शिव मंदिरो में कावड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है, मान्यता है की इसी महीने में शिव जी ने हलाहल विष पिया था. इस विष के प्रभाव से भोलेनाथ कुछ मूर्छित होने को ही थे की सभी देवताओ ने उनपे जल पुष्प दूध आधी आधी चढ़ाये ताकि वो सो न जाए.

बस इसी के चलते हर श्रावण मॉस में शिव को विशेष रूप से ये सब सामग्रियां चढ़ाने की प्रथा चल पड़ी जो आज भी जारी है. एक मान्यता ये ही भी है की इस महीने (श्रावण) से ही भगवान् शंकर विष्णु जी की जगह जगत के पालन की जिम्मेदारी लेते है क्योंकि वो इस दौरान पाताल में राजा बलि के दरबार में द्वारपाल हो जाते है.

कुछ भी हो लेकिन भोले की उपासना से न चुके, इस महीने में भारतीय मर्द दाढ़ी नहीं बनाते है. कई महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इस महीने में मांसाहार का त्याग कर दिया जाता है. आप भी ऐसा करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करने के पीछे भी शास्त का ही लेख है?

Next Slide में पढ़ें : आखिर क्यों नहीं काटी जाती इस महीने में दाढ़ी?
Previous 1 2 Next  

Share This Article:

facebook twitter google