काशी का असली नाम है "आनंदवन", जाने स्कन्द पुराण वर्णित काशी का रहस्य...

"शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्ञानवापी विश्वनाथ, काशी में ही स्तिथ है भले ही उसपे बाबर ने कब्जा कर रखा है लेकिन उसके आलावा भी वंहा और भी रहस्य है....."

image sources : indiamart

आज के वैज्ञानिको की माने तो काशी यानि वाराणसी दुनिया का सबसे पुराना बसा हुआ शहर है, लेकिन भारतीय शाश्त्रो की माने तो काशी का अस्तित्व अनादि से है. प्रलयकाल में भी काशी नहीं डूबती है और ये शिव जी के त्रिशूल की नोक पर विधमान रहती है और फिर कल्प के आदि मर प्रकट हो जाती है.

शिव की ये रहस्यमयी नगरी ऐसी है की यंहा लोग मरने के लिए तरसते है, लोग तो यंहा दूर दूर से मरने के लिए भी आते है जिसके लिए यंहा बाकायदा पेइंग गेस्ट की तर्ज पर मौत घर भी बने हुए है. मरणासन परिवार के लोगो को लोग यंहा लेकर आते है जो की मरने के बाद मोक्ष पाते है.

यंहा अगर पापी भी मरे तो वो पिशाच होकर शिव गण बनता है और फिर कालांतर में उसको भी मोक्ष मिल जाता है, ऐसा महात्यम है काशी का. भारत में रहकर एक भारतीय होकर भी क्या आप जानते है काशी का असली नाम? शायद नहीं तो ये ब्लॉग आपके विशेष काम का है...

Next Slide में पढ़ें : जाने काशी का स्कंदपुराण वर्णित रहस्य....
Previous 1 2 3 4 5 Next  

Share This Article:

facebook twitter google