रावण वध के बाद स्थापित किया था रामजी ने रामेश्वरम तीर्थ, रावण से स्थापना करवाने की बात कोरी कल्पना

"अपने कई लोगो से सुना होगा की रावण परकाण्ड पंडित था इसलिए राम जी ने उसे बुलवाया था रामेश्वरम की स्थापना के लिए लेकिन असल में रावण की मौत के बाद ही बना था ये लिंग"

image sources : pinterest

सेतु निर्माण से पहले भगवान् राम ने शिव जी की पूजा के लिए लिंग स्थापित करना चाहा तो जामवंत को भेजकर रावण को बुलवा लिया क्योंकि वो परकाण्ड पंडित था. रावण पुष्पक विमान में सीता जो को लेकर आया और उसने रामेश्वरम शिवलिंग की स्थापना करवा दी. 

भले ही इसे कम्बन रामायण (तमिल) का नाम दिया गया हो अफवाहों में लेकिन क्या आपको ये बात सुनकर उलटी नहीं हो जायेगी. जिस रावण ने सीता का हरण कर लिया था और उसे रोज मारने की धमकी देता था राक्षसियो से प्रताड़ित करवाता था वो ही रावण सीता को राम जी के पास ले आया.

रावण के गुरु उसके पिता विश्रवा थे तो हनुमान जी के गुरु स्वयं सूर्य थे ऐसे में आप बताये की परकाण्ड पंडित हनुमान जी थे की दुष्ट रावण? कर्ण और रावण जैसे खलनायको का महिमा मंडन दक्षिण के सेक्युलर विद्वानों ने किया और हमारे नायको की छवि धूमिल की गई.

जाने सेतुनिर्माण की असली कथा जो की वर्णिन है शिव पुत्र वर्णित स्कन्द पुराण में...

Next Slide में पढ़ें : हनुमान को भेजा गया था कैलाश पर शिव जी से शिवलिंग लाने के लिए...
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google