20 की थी तब कैडबरी के एड शूट के दौरान मिली थी फिल्म, अब कॉमेडी शो करने को मजबूर है...

"चलती का नाम गाडी इसी को कहते है एक्ट्रेस कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो जब तक वो विवादों में या किसी रिलेशन में नहीं रहेगी उसे ऐसी ही नौबत से गुजरना पड़ेगा के उसका "

image sources : bollywoodlife

ये दृश्य फिल्म "जिला ग़ज़िआबाद" से है और ये फिल्म ही इस एक्ट्रेस के करियर की आखिरी फिल्म है उसके बाद से उन्हें क्षेत्रीय फिल्मो में काम मिल रहा है या फिर टीवी पर कॉमेडियन का. जी हाँ बात हो रही है हॉट & क्यूट मिमिषा लम्बा की जिन्होंने बहुत जल्द ही अपना करियर खो दिया.

दिल्ली में एक सिख परिवार में जन्मी मिमिषा की पढाई श्रीनगर आर्मी स्कूल में हुई थी, जब वो दिल्ली कॉलेज में पढ़ रही थी तब उन्हें कई ऐड कंपनियों की तरह से मॉडलिंग के ऑफर मिले थे. तब मिमिषा ने उन्हें स्वीकार किया, जब कैडबरी के लिए वो एक ऐड शूट कर रही थी तो निर्देशक सुजीत सरकार की मिमिषा पर नजर पड़ गई.

मिमिषा के चेहरे की मासूमियत देखकर डायरेक्टर ने उन्हें "यहां" फिल्म ऑफर की जिसमे वो एक कश्मीरी लड़की बनी थी जिसे एक फौजी से प्यार हो गया था. 20 साल की थी तब उन्होंने 2005 में ये फिल्म की तब वो सनातक की डिग्री भी पूरी नहीं कर पाई थी.

लेकिन उसके बाद ऐसी करवट ली करियर ने के...

Next Slide में पढ़ें : रणवीर कपूर के ओपोजिट फिल्म तो मिली लेकिन....
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google