क्या आप जानते है? मस्जिद तोड़कर बनाया गया है हनुमान गढ़ी मंदिर, इस बात पर शुरू हुआ था....

"राममंदिर की अब रोजाना सुनवाई होगी तीन जजों की बेंच इस्पे सुनवाई कर रही है लेकिन क्या आपको पता है इस विवाद की जेड हनुमान गढ़ी मंदिर से ही शुरू हुई थी, जाने कैसे?"

image sources : timesofindia

राम मंदिर की दिन प्रतिदिन की सुनवाई निश्चित हो चुकी है और आशा है की इस साल के अंत तक मंदिर के पक्ष मर फैसला आ जायेगा. अयोध्या में रामजन्म स्थान पर बने मंदिर को तोड़ कर मुग़ल शासक बाबर ने वंहा "मस्जिदे जन्म स्थान" नाम से एक मस्जिद बनवा दी थी.

लेकिन असल विवाद शुरू हुआ था 1855 से, अगर आपको लगता है की ये विवाद हिन्दुओ ने छेड़ा था तो आप गलत है. इस पुरे मामले को समझने के लिए आपको जाना होगा 173 साल पुराने घटनाक्रम में, आपको जानकार आश्चर्य होगा की ये विवाद असल में हनुमान गढ़ी मंदिर से शुरू हुआ था.

इतिहास कार पणिकर ने अपनी किताब एनाटोमी ऑफ़ कोंफ्रोंटेशन के एक अध्याय में लिखा है की असल में ये विवाद राम मंदिर या मस्जिदे जन्मस्थान पर नहीं बल्कि ये विवाद हनुमान गढ़ी मंदिर से शुरू हुआ था. उनके हिसाब से एक मुस्लिम दल ने ये दावा किया था की हनुमान गढ़ी मंदिर को मस्जिद तोड़कर उसके ऊपर बनाया गया है....

उनके बाद हुआ था शुरू बवाल बदले का..

Next Slide में पढ़ें : मुस्लिम दल ने हनुमान गढ़ी पर कब्जे के लिए कर दिया था हमला...
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google