14 साल की उम्र में अपनी ही नौकरानी के साथ किया था काण्ड, पत्नी ने किया खुलासा तो भड़के...

"हालाँकि अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन बॉलीवुड में इंसान का कर के अमर हो जाता है, बात तब की है जब ओमपुरी जिन्दा थे तब उनकी पत्नी ने उनके जीवन पर किताब लिखी तो.."

image sources : youtube

दिवंगत अभिनेता ओम पुरी का जन्म पंजाब के अम्बाला में हुआ था, उन्होंने गरीबी देखि थी और इसी के चलते उनके माँ बाप को उनका जन्मदिन तक नहीं मालुम था. उनके पिता रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे, लेकिन सीमेंट चोरी के आरोप में जब उनके पिता को नौकरी से बर्खास्त कर दिया तो वो सड़को पर आ गए.

अब उनके पास रहने को घर नहीं था, ऐसे में पूरी के भाई ने रेलवे स्टेशन पर कुली का काम किया तो वो स्वयं एक चाय की दूकान में काम करने लगे थे. 7 साल की उम्र में एक ढाबे में काम किया और कोयले लाकर वो अपने परिवार की मदद करने लगे थे.

माता पिता की असमय मौत हो गई तो वो और उनके भाई के बच्चे सभी का पालन एक महिला कामवाली ने किया था. ओमपुरी ने रेल में घूम घूम कर चाय बेचीं ऐसे प्राथमिक पढाई तो पूरी की फिर मुंबई आ गए, जंहा नसीरुद्दीन शाह से उनकी दोस्ती हो गई और वो उन्हें FTTI में एक्टिंग सिखाने ले गए.

ओमपुरी को तब कपड़े भी नासिर ने अपने दिए ताकि वो शर्म से बच सके...  

Next Slide में पढ़ें : जाने उनके जीवन की छुपी हुई कहानिया जो उन्होंने पत्नी से साझा की तो पत्नी ने 
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google