सुदामा के श्राप के चलते ही कृष्ण और राधा को झेलना पड़ा था 100 वर्षो का विरह...

"कृष्णा सुदामा की मित्रता की मिसाल हम आप आज भी देते है जिसमे गरीबी अमीरी और में मेरा का कोई अंतर नहीं था, लेकिन इन्ही सुदामा जी ने राधा को दिया था श्राप जिसके..."

image sources : pinterest

कृष्ण सुदामा की मित्रता हर दोस्त के लिए आज भी मिसाल है, दोस्ती ऊंच नीच, गरीब अमीर देख कर नहीं बल्कि मन देख कर की नहीं जाती है वो हो जाती है. व्यक्ति अपने सरीखे गुणों वाले इंसान की तरह ऐसे आकर्षित हो जाता है जैसे चुम्बक लोहे को खिंच लेता है.

सांदीपनि ऋषि के आश्रम में साथ पढ़े दोनों मित्र उस दिन अलग हो गए जब बारिश में घिरे सुदामा ने मित्र कृष्ण के हिस्से के चावल भूख के विवश खा लिए और कृष्ण भूखे रह गए. इसी कर्ज के चलते सुदामा ने आजीवन निर्धनता झेली और जब बुढ़ापे में उसने कृष्ण को पत्नी के दिए भांत खिलाये तो हिसाब बराबर हो गया और सुदामा भी अमीर हो गया.

हालाँकि ये कृष्ण ने नहीं किया बल्कि इंसान के कर्म ही उसके आगे आते है जो की सुदामा के आगे आये, ये तो हुई इहलोक की बात लेकिन अगर बात करे गोलोक की तो जान ले की कृष्ण सुदामा अनादि से मित्र थे. असल में सुदामा के श्राप के चलते ही राधा जी को श्री कृष्णा का 100 वर्षो का विरह झेलना पड़ा था.

जाने गौलोक की वो कथा जिसके चलते राधा कृष्ण के प्रेम को मिले नए आयाम  

Next Slide में पढ़ें : आखिर क्यों सुदामा ने दिया था राधा को ऐसा भयंकर श्राप....????
Previous 1 2 Next  

Share This Article:

facebook twitter google