स्त्री-पुरुष के कौनसे गहने किस उदेश्य के लिए पहने जाते है, रामायण से जुड़ा है विशेष वृतांत!

"सोने चांदी के आभूसन पहनना भारतीय परम्पराये है जिसे हम निभाते आये है लेकिन इसके पीछे का कारण भी बेहद शानदार है जो कम ही लोग जानते है. जाने रामायण से जुडी घटनाओ"

image sources : vicharkhbar

भारत हथियारों के अलावा सोना-चांदी और आभूषणों-हीरो-पत्थरो का सबसे बड़ा आयातक है! इसका कारण ये है की भारत के लोग सनातन परम्पराओ के चलते सोनो के आभूषण पहनते है और सुरक्षित भविष्य के लिए भी इसी का संचय भी करते है और ये उपाय तार्किक रूप से भी सही है.

लेकिन विपदा में सामाजिक सुरक्षा के अलावा भी इन आभूषणों का वैज्ञानिक महत्त्व और धार्मिक महत्त्व भी बेहद ज्यादा है. किस आभूषण को कहा और कैसे पहना जाए ही भी महत्त्व की बात है, पर पहनने का मतलब क्या है ये कम ही लोग समझते है जो की अब तार्किक युग में जानना जरुरी है.

पाजेब और बिछिया के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके है अब जाने नथ के बारे में, आयुर्वेद के अनुसार नथ पहनने से स्त्रियों को प्रसव और मासिकधर्म के दौरान कम तकलीफ होती है, मासिक धर्म भी नियंत्रित होता है! ऐसे भी मान्यता है की नाक में छेड़ करवाई हुई स्त्री पर कोई तांत्रिक वशीकरण मन्त्र से वश नहीं कर सकता है.

जाने रामायण के अनुसार गहनों का महत्त्व, राम सीता को मिली थी वनवास में सहायता...

Next Slide में पढ़ें : सर की मणि (बोड़ला) आखिर क्यों पहना जाता है???
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google