7 अजूबो के अलावा भी है ऐसे स्थान जो किसी अजूबो से कम नहीं है, भूल कर भी न जाए यंहा

"इस जगह का रहस्य है यहां की जमीन.. जो बेहद सुलगती हुई और गर्म है। अमेरिका के पेंसिलवेनिया में स्थित इस जगह को भूतिया टाउन भी कहा जाता है। ऐसा यहां 1962 से हो रहा"

image sources : youtube

भारत स्तिथ ताजमहल दुनिया के सात अजूबो में से एक है, भारतीय स्थापत्य कला का ये एक बेजोड़ नमूना है. सुनते है की ऐसा कुछ और न बने इसके लिए निर्माण के बाद, शाहजहां ने भारतीय कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे. इसी से गुस्साए कारीगर ने कुछ ऐसा कर दिया की इस महल में पानी की बून्द टपकती है.

आश्चर्य की बात ये ही है की ये पानी कहा से आता है जो आज भी टपक रहा है कोई नहीं जानता, ऐसे ही दुनियाभर में 6 और अजूबे है. लेकिन इनके अलावा भी कुछ ऐसे अजूबे स्थान है जो की इतने ही अजीबो गरीब है बस उनकी गिनती अजूबो में नहीं होती आधिकारिक रूप से.

सेंट्रालिया, पेंसिलवेनिया में 1962 से ही धरती का तापमान अचानक बढ़ गया और जमीं कई स्थानों पर फटने लगी. इस जगह को अब भूतिया टाउन भी कहा जाता है, कभी यहां इस टाउन में एक समय 1400 लोगों की आबाधी रहती थी अब कोई नहीं रहता पेड़ पौधे भी नहीं उगते इसलिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए है.

जाने ऐसे ही कुछ अजीबो गरीब स्थान जो आपको अचम्भे में डाल देंगे...

Next Slide में पढ़ें : 1100 डिग्री से भी ज्यादा तापमान वाली धरती की जगह, जिसे कहते है मौत की वादी
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google