क्या अपने देखि है ये 10 साउथ फिल्म्स, कहानिया देती है हॉलीवुड को टक्कर...

"बॉलीवुड की लगभग सभी कहानिया एक ही जैसी मसाला होती है, ऐसे में उन्हें हॉलीवुड से नहीं तो कम से कम साउथ सिनेमा से तो सीखना ही चाहिए जो की हर बार दमदार कांसेप्ट के"

image souces: koimoi

बाहुबली और दंगल छोड़कर कोई भी भारतीय फिल्म 2000 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाई है जबकि विश्व की सबसे सफल फिल्म "अवतार" ने 190 अरब रुपयों की कमाई की है. एक कारण तो ये है की भारतीय फिल्मो की टिकट्स दुनिया में सबसे सस्ती है और दूसरा यंहा सिर्फ प्रेम कहानिया बनती है.

लेकिन साउथ सिनेमा से अगर सिख ले तो बॉलीवुड भी और कमाई कर सकता है, ऊपर साउथ फिल्म "मी" का एक दृश्य लगा है जिसकी कहानी बेहद पेचीदा है. एक खूबसूरत मॉडल के पीछे कई लोग होते है लेकिन मॉडल किसी बॉडी बिल्डर को मॉडलिंग सीखा जोड़ी बना लेती है दोनों में प्यार भी हो जाता है.

लेकिन तब सभी दुश्मन हीरो को एक वायरस देकर उसके कुबड़ा बना देते है, वो कुबड़ा तब सबसे बदला लेता है और बाद में वो काफी काफी ठीक भी हो जाता है. प्रेमिका उसका साथ नहीं छोड़ती है और फिल्म रोमांच से भरने में सफल हो जाती है, जाने टॉलीवूड कुछ ऐसी ही कहानिया जो है बॉलीवुड के लिए सबक.

Next Slide में पढ़ें : फिल्म जिसमे बलात्कारियो का सहभागी बनकर जुर्म कबूल कर दिलाया है हीरो सजा..
Previous 1 2 3 4 5  ... Next  

Share This Article:

facebook twitter google