रेलवे स्टेशन पर कब्जे की इन तस्वीरो का क्या है वायरल सच??? जाने...

"रेलवे स्टेशन पर नमाजियों के द्वारा कब्जा फ्ला फ्ला से आप सोशल मीडिया पर देखते होंगे रोज नए नए संदेस, लेकिन ये है नमाज के लिए रोकी गई ट्रेन की असली कहानी! जाने.."

image sources: aajtak

हालही में हरयाणा में पब्लिक प्लेस में नमाज अदा करने वाले कुछ लोगो को स्थानीय लोगो द्वारा भगाये जाने की घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी सी फ़ैल गई थी. उसके बाद स्थानीय सरकार द्वारा दिए गए बयान और नमाज के लिए की गई व्यवस्था भी विवाद का विषय बनी थी.

दरअसल सार्वजनिक स्थानों पर जंहा ऐसा करने पर किसी को तकलीफ हो, या बिना इजाजत के भी नमाज पढ़ना इस्लाम के खिलाफ है (जैसा इस्लामिक विद्वानों ने बताया)! इसलिए सरकार ने भी विवाद को शांत करने के लिए इसका हल निकाला और 37 जगहों पर नमाज की इजाजत दे दी थी तो विवाद शांत हो गया.

हालाँकि विरोध करने वाले लोगो ने और कुछ संगठनों ने 2 महीने का का सरकार को समय देकर विवाद कुछ जारी रखा हुआ है. ऐसे में अब जब 17 मई से रमज़ान शुरू हो रहे है तो सोशल मीडिया पर कुछ और भी ऐसे ऐसे भड़काऊ सन्देश आ रहे है जिनका सच जानने की ज्यादा जरुरत है.

ऐसे में जाने एक वायरल तस्वीर का सबसे बड़ा सच...

Next Slide में पढ़ें : क्या सच में रेलवे स्टेशन पर नमाज के लिए रेल रोकी गई थी...
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google