रहस्य : आखिर भगवान् शिव को क्यों चढ़ाये जाते है आक धतूरे, जबकि विष्णु जी पे चढ़ते है सुगन्धित पुष्प

"बिल के पत्ते, आक धतूरा के फूल, काली गाजर, बेर पीला चन्दन, भांग और अमल जैसी पूजा सामग्री से शिव प्रसन्न होते है इसलिए उन्हें चढ़ाया जाता है उनके लेकिन फिर विष्णु"

image sources: pinterest

भगवान् शिव भांग खाते और चिलम पीते है ऐसा अपने कई भजनो और तस्वीरो में देखा होगा लेकिन असल में किसी भी धर्म शास्त्र में ऐसा कोई जिक्र नहीं है की शिव भांग खाते है और चिलम (धूम्रपान) पीते है. असल में जिन भक्तो को ये नशा पसंद है उन्होंने ही अपने स्वार्थ के लिए भगवान् को बदनाम किया होगा.

या फिर अघोरी अवतार (रौद्र) अवतार के साथ इन सब का कोई सम्बन्ध हो सकता है लेकिन शिव के साथ नहीं, हाँ शिव को आक धतूरा पसंद है. इसके अलावा काली गाजर, बैर, बिल के पत्ते और फल और गाय का दूध और उससे बने पकवान पसंद है ये सर्वमान्य सत्य है.

लेकिन भगवान् विष्णु को तो सुगन्धित लाल चन्दन चढ़ता है तो शिव को बिना खुशबु वाला पीला चन्दन क्यों. साथ ही जब भगवान् विष्णु को सुगन्धित और पवित्र पुष्प चढ़ते है तो भगवान् शंकर को फिर (अमूमन) नकारात्मक ऊर्जा से जुड़े पेड़ पौधों पर लगे फल फूल ही क्यों चढ़ाये जाते है.

जाने इसके पीछे का दिव्य कारण.....

Next Slide में पढ़ें : शिव को समझना है तो तत्व को समझो.....
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google