एक क्षुद्र (दलित) बालक कैसे बन गया देवर्षि नारद, मनुवाद पर सवाल उठाने वाले जरूर पढ़े....

"देश में फैलाई जा रही जातिगत राजनीती ने एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है स्वर्ण और दलित भेदभाव की लेकिन असल में ये मनुष्य जनित है देव जनित नहीं, देवर्षि नारद भी एक SC "

image sources: jagran

जबसे बीजेपी सत्ता में आई तब से ही हिन्दू मुस्लिम की चर्चा ज्यादा ही हो रही है, हालाँकि आजादी के पहले से कभी भी इन दो समुदायों में शांति नहीं रही है बस आजादी के बाद हिन्दुओ ने गंगा जमुनी तहजीब के जुमले से अपने अंदर की हिंसा को दबा दिया है बाकी अब तो अब भी जारी है.

हालाँकि बीजेपी विकास के नाम पर और मोदी के नाम पर ही सत्ता में आई थी लेकिन सत्ता में आने के बाद विपक्ष इस मुद्दे को उछालकर अपने अल्पसंख्यक वोट पुख्ता कर रहा था. लेकिन पंजाब और दिल्ली को छोड़ कर जब बीजेपी सभी स्थानों पर जीती नार्थ ईस्ट भी जित लिया तो अब विपक्ष विचलित हो गया.

अब देश में दलित और स्वर्ण की चर्चा हिन्दू मुस्लिम से ज्यादा हो रही है, इसके पीछे जानकार राजनितिक कारण ही देखते है जिससे की वोटो का ध्रुवीकरण किया जाए. दलितों के साथ अत्याचार हुए है इस बात से किसी को इंकार नहीं लेकिन इसके पीछे धर्म के स्तर गिरना ही कारण था धर्म नहीं.

अगर ऐसा नहीं होता तो दलित होकर नारद देवर्षि नारद नहीं बनते...

Next Slide में पढ़ें: जाने क्षुद्र (दलित) नारद कैसे बने देवर्षि नारद, पूरी कहानी?
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google