image sources: infairer.com
आज कल मीडिया में करीना कपूर से ज्यादा उनके बच्चे के डाइपर ज्यादा हिट हो रहे है, जन्म से ही ये बच्चा सुर्खियों में तब आ गया जब शायद किसी रंजिश में सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर रख दिया जिसका अर्थ तो होता है फौलाद लेकिन उस नाम का अब तक एक ही शक्श हुआ जो की एक राक्षसी पुरुष था.
शायद लव जिहाद के आरोपों के चलते ही उन्होंने अपने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए ऐसा किआ होगा, लेकिन करीना कपूर अपने ससुराल में भी पूजा करती है उनपे कोई बंदिश नहीं. शर्मीला टैगोर ने जंहा शादी के बाद फिल्मे छोड़ दी थी और नाम बदल कर बेगम सलमा पटौदी रख लिया था वो करीना ने ऐसा कुछ नहीं किया है.
शादी से पहले वो जमकर एक्सपोज करती रही है लेकिन शादी के बाद करियर की तो छूट मिल गई लेकिन एक्सपोज करने की इजाजत उन्होंने सैफ से मांगी. आप को जानकार आश्चर्य होगा की सैफ ने उन्हें ख़ुशी ख़ुशी इजाजत भी दे दी, लेकिन क्या आप इसकी वजह जानते है?
जाने करीना और सैफ की लाइफ के कुछ ऐसे ही सीक्रेट और उनके आइटम गर्ल बनने की कहानी...
image sources: india.com
"छम्मक छालो" रा वन का एक डांस सांग था जो की काफी पॉपुलर हुआ लेकिन फिल्म बुरी तरह पिट गई थी, लेकिन इस फिल्म के बाद करीना को कई आइटम सांग मिले. 18 अक्टूबर 2012 को करीना ने सैफ से शादी की थी लेकिन उसके ठीक पहले उन्हें ऑफर हुआ था फेविकोल आइटम सांग.
फ़ोर्ब्स पत्रिका में छपी खबर के अनुसार 23 अक्टूबर को फेविकोल आइटम सांग की शूटिंग हुई थी जिसके लिए सैफ ने करीना को रजामंदी दे दी थी. इसके पीछे कारण था की मुन्नी बदनाम हुई सांग से मलाइका को खूब सुर्खिया मिली थी इसके चलते करीना को सैफ ने शोहरत के वास्ते दे दी परमिशन.
image sources: Bollywoodlife.com
बरोथेर फिल्म में मेरा नाम मेरी है में भी करीना ने शादी के बाद जमकर कमर दिखाई थी ये सांग भी काफी हिट हुआ सिर्फ वीडियो के लिए. इसके पहले एजेंट विनोद में "दिल मेरा मुफ्त का" में आइटम गर्ल की जगह करीना ही हिट हुई थी, हेरोइन की हलकट जवानी भी ऐसा ही कुछ सांग था.
लेकिन शुरुवात हुई थी डॉन 2 के ये मेरा दिल से जिसमे उन्होंने हेलन का सांग किआ था, अब वो वीरे की वेडिंग से बच्चे के बाद फिल्मो में वापसी कर रही है जिसकी परफॉरमेंस उनका करियर तय करेगी.
इसके अलावा आपको ये जानकार आश्चर्य होगा की करीना घर में सैफ के साथ प्राइवेट पलो में भी पति के लिए आइटम डांस करती है जिसका खुलासा खुद सैफ ने एक रियलिटी शो में किया था. भले ही किसी को उनके करियर के विषय में डाउट हो लेकिन अब समय बदल गया है लोग शादी शुदा एक्ट्रेस की फिल्मे भी पसंद करने लगे है.