5 सेकंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाए तो क्या होगा आप अनुमान भी नहीं लगा सकते है?

"वैज्ञानिक दुनिया भर की चीजों पर रिसर्च कर रहे है लेकिन जो हर पल सभी के लिए जरुरी है उस ऑक्सीजन के बारे में नहीं, क्यों वेंटिलेटर पर दी जाने वाली ऑक्सीजन से होती"

image sources: youtube

मनुष्य को ज़िंदा रहने के लिए सबसे जरुरी चीज है प्राण वायु (ऑक्सीजन) जिसपे न तो कोई बात ही करता है और न ही अनुसंधान. जब कोई बच्चा पैदा होता है तो वो सबसे पहले सांस ही लेता है, स्वांस नली में फंसे मल-मूत्र के चलते उसे तकलीफ होती है इसलिए वो बच्चा रोता है.

बहुत ही कम लोग जानते होंगे की वायुमंडल में मौजूद ऑक्सीजन हर 2000 साल में नवीनीकरण से होकर गुजरती है अर्थात स्वतः नयी हो जाती है. ऑक्सीजन एक रासायनिक तत्व है जो की धरती पर मौजूद कुल तत्वों में से तीसरे नंबर पर है लेकिन ये कुल का एक प्रतिशत भी नहीं है हाइड्रोजन और हीलियम पहले दूसरे नंबर पर है.

0.9% होने के बावजूद भी वातावरण में मौजूद हवा में उसका प्रतिशत 21 है जो की वरदान से कम नहीं है, क्योंकि 30 करोड़ साल पहले ये 35% थी तब कीड़े मकौड़े भी दानवाकार होते थे. वैसे रामायण के विषय में सुनते हॉकी रामजी जो की 1728000 साल पहले धरती पर अवतरित हुए थे की लम्बाई 40 फुट थी.

आज जाने ऐसे ही चौंकाने वाले तथ्य प्राणवायु के बारे में...

Next Slide में पढ़ें: 5 सेकंड के लिए पूरी ऑक्सीजन गायब हो जाए तो होंगे ये न मानने योग्य काम...
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google