750 किलो सोने के छत्तर से स्वर्ण मंदिर कहलाता है अमृतसर गुरुद्वारा तो 1500 किलो से बना ये मंदिर...

"दक्षिण भारत में एक ऐसा मंदिर है जो करीब 15 हजार किलो सोने से बना हुआ है, महालक्ष्मी का यह मंदिर तमिलनाडु के मलाईकोड़ी के पहाड़ों पर बना हुआ है जाने इसके बारे मे"

image sources: Flickr

गूगल पर या किसी भी सर्च इंजन पर आप अगर "Golden Temple" लिखकर सर्च करेंगे तो आपको अमृतसर में स्तिथ श्री हरमंदिर साहिब का गुरुद्वारा ही मिलेगा. पंजाब में स्तिथ ये गुरुद्वारा सिक्खो के लिए आध्यात्मिक महत्त्व रखता है इसे सिक्खो के चौथे गुरु रामदास जी ने बनाया था.

ये धार्मिक स्थल सर्वधर्म समभाव के लिए बनाया गया था जंहा हर धर्म और जाती के लोग आ सकते है, यंहा रोज लगभग 100000 लोग दर्शन और पूजन के लिए आते है. इसका निर्माण 1577 में हुआ था हलाकि बाद में 1764 में जस्सा सिंह अहलूवालिया ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था.

19वी सदी की शुरुवात में राजा रंजीत सिंह ने इस स्थल को सुरक्षित करने के लिए इस्पे 750 किलो का स्वर्ण छात्र चढ़वाया था तभी से इसका नाम स्वर्ण मंदिर पड़ गया. लेकिन जब 750 किलो सोने के छात्र से ये स्वर्ण मंदिर कहलाने लगा तो साउथ में बने एक लक्ष्मी मंदिर को क्या कहेंगे?

उस मंदिर के निर्माण में लगा है 15000 किलो सोना...

Next Slide में पढ़ें: जाने उस स्वर्ण मंदिर के बारे में कहा है और क्या है तथ्य?
Previous 1 2 Next  

Share This Article:

facebook twitter google