"जो भी कर लो चुपचाप सहूंगी.." दृष्टिकोण वाली फिल्मे बॉलीवुड में है हिट का फार्मूला लेकिन...

"कितने भी जुल्म करलो चुपचाप सहूंगी, ऐसी पत्नियों वाला एट्टीट्यूड अब असली जिंदगी में भी नहीं दीखता है लेकिन फिल्मो में ये हिट का फार्मूला है, अगर बगावत भी कर दे.."

image sources: youtube

"फिल्मो में काम करने वाली से मेरी तुलना....." बस इतना सा बयान देने पर समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले नरेश अग्रवाल आलोचना से गिर गए है. बीजेपी से भी विरोध के स्वर तेज हो गए है लेकिन बॉलीवुड में भी महिलाओ की जोरदार सहनशील छवि दिखाई जाती है जो की सबकुछ सेह लेती है.

हालाँकि नरेश अग्रवाल ने तुरंत माफ़ी मांग ली है पर बॉलीवुड महिलाओ की कुछ भी सेहन करने वाली छवि को कब बदलेगा. लेकिन बॉलीवुड बदलना नहीं चाहता क्योंकि फिल्मो में महिलाओ का कुछ भी कर लो सब सेह लुंगी वाले दृष्टिकोण वाला फार्मूला कमर्शियल तौर पर हिट साबित होता है.

फिल्म अग्नि साक्षी आपने देखि ही है जिसमे नाना पाटेकर के जुल्मोसितम सेहन करती रहती है मनीषा बाद में आत्महत्याकी कोशिश में बच जाती है. जब फिर पति ढूंढ लेता है तो भी उससे नफरत नहीं कर पाती और अनंत में नाना पाटेकर ही अपनी गलती मानते हुए उसका पीछा छोड़ देता है.

आज जाने बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मे जिसमे महिलाओ ने खूब सहा है अत्याचार...

Next Slide में पढ़ें: परदे पर पति करता है बलात्कार फिर भी सेह जाती है एक्ट्रेस...
Previous 1 2 3 4 5  ... Next  

Share This Article:

facebook twitter google