पेशे से सिविल इंजीनियर है ये भयानक विलन, स्कूल के दिनों था स्पोर्ट्सपर्सन! जाने ऐसे ही कुछ फैक्ट्स

"बॉलीवुड में कुछ ऐसे ही किरदार आते जाते रहते है जो अपनी छवि तो दर्शको के मन में तो बना लेते है लेकिन उनकी निजी पहचान कभी सामने नहीं आती है. जाने ऐसे ही कुछ एक को"

image sources: saamri

उत्तराखंड में जन्मे इस बॉलीवुड फॉरगॉटन खलनायक का असली नाम है अनिरुद्ध अग्रवाल, जो की पेशे से एक सिविल इंजीनियर थे. बचपन में वो खेलो में बेहद माहिर थे और इंजीनियरिंग डिग्री लेकर उन्होंने मुंबई में सरकारी अभियांत्रिक के रूप में काम भी किया था. 

हार्मोन्स के दुष्प्रभावों के चलते उनका रूप कुछ भयानक हो गया और इसलिए उन्होंने किसी की सलाह पर नौकरी छोड़ फिल्मे ज्वाइन कर ली. एक IIT रुड़की इंजीनियर ने टीवी और फिल्मो में संघर्ष किया लेकिन रामसाय ब्रोठेर्स के साथ उन्होंने कई हॉरर फिल्मे की जिनमे उनकी छवि यादगार रही.

पुराना मंदिर, बंद दरवाजा, सामरी उनकी कुछ यादगार फिल्मे है 2010 के बाद उन्होंने फिल्मो को अलविदा कह दिया है क्योंकि अब स्वस्थ साथ नहीं देता है. आमिर की मेला में डाकू और ऋतिक की जोधा अकबर में दरबारी के रूप में उनकी भूमिका ऐ ग्रेड फिल्मो में पहचानी जा सकती है.

जाने ऐसे ही खोये हुए विलन की जानकारिया...

Next Slide में पढ़ें: एक और सिविल इंजीनियर जो थे बंगलौर सिटी से.... 
Previous 1 2 3 4 5  ... Next  

Share This Article:

facebook twitter google