आजम खान ने चुनाव प्रचार में बांटी थी जयाप्रदा की अश्लील सिडिया और फोटोज....

"हालही में जया प्रदा ने पद्मावत देखि तो उन्होंने फिल्म में विलन खिलजी से तुलना की समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से जिनके साथ जुड़ा हुआ है भयानक अतीत. जाने क्या?"

image sources: jagran

वैसे तो फ़िल्मी अभिनेता राजनीती में राजनेताओ के लिए प्रचार करते है लेकिन साउथ की राजनीती में अभिनेताओं का ही साम्राज्य सा रहा है. वजह ये है की लोग उनसे भावनात्मक रूप से जुड़े रहते है और वंहा के अभिनेता भी अपनी इस छवि का ख़ास ध्यान रखते है.

वैजयंती माला ने 1989 में तमिलनाडु से इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ा था और बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी, काका भी चुनाव लड़े थे और पहली हार के बाद दूसरे चुनाव में जीते थे. कुछ समय बाद में अमर सींग वो नेता थे जिन्होंने जयाप्रदा और जाया और अमिताभ बच्चन को राजनीती में उतारा था. 

हालाँकि अमिताभ अपना पहला ही चुनाव जीते थे लेकिन राजीव गाँधी के भ्रस्टाचार के आरोप में (बोफोर्स) फंसने के चलते उनकी सरकार गिरी तो उन्होंने भी राजनीती से तौबा कर ली. लेकिन जया और जया प्रदा डटी रही आज भी है लेकिन अलग अलग स्वरूपों में.

हालही में जया प्रदा के खिलजी वाले बयान से फिर सियासत तेज हो गई है...

Next Slide में पढ़ें: आखिर क्योंकि की जया पर्दा ने खिलजी से आजम की तुलना?
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google