क्या आपको पता है, पराये मर्द को कंधे पर हाथ तक नहीं रखने दिया था शोले की मौसी जी ने?

"शोले में हालाँकि हेमा की मौसी जी का रोल छोटा सा ही था लेकिन अमिताभ ने जिस तरह उनसे वीरू (धर्मेंद्र) के रिश्ते की बात की थी उससे उनका रोल यादगार बन गया था लेकिन"

image sources: youtube

शोले इतनी बड़ी सुपर हिट फिल्म थी की उसके कई डायलॉग आज भी बच्चे बच्चे को याद है, "कितने आदमी थे, सुसाइड और मौसीजी" इनमे से प्रमुख है. महंगाई सूचकांक के हिसाब से देखे तो सिर्फ बाहुबली ही शोले की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने में कामियाब हुई है. 

फिल्म में काफी बड़े लेकिन कई छोटे छोटे किरदार थे जो की इस फिल्म से यादगार बन गए, सुरमा भोपाली-जगदीप, एके हंगल और सचिन, साम्भा और उसके साथी. इसके साथ ही फिल्म में हेमा की मौसीजी ने भी अपनी छाप छोड़ी थी, लेकिन क्या आपको पता है मौसी जी की बायोग्राफी.

कैसे वो फिल्मो में आई क्या थी उनकी निजी जिंदगी, साथ ही ऐसी ही कई और एक्ट्रेस के बारे में भी कई आकर्षक जानकारिया भी जो की शायद बहुत कम लोग ही जानते है. मौसी जी का असली नाम लीला मिश्रा था और उन्होंने कभी पराये मर्द को अपने कंधे पर हाथ तक नहीं रखने दिया था.

उसके लिए उन्होंने भूखे मरना भी मनुर था, जाने उनके और औरो के भी ऐसे फैक्ट्स...

Next slide में पढ़ें: पति की पगार थी 150 उन्हें ऑफर हुए 500 लेकिन ठुकरा दिया रोल क्योंकि...
Previous 1 2 3 4 5 Next  

Share This Article:

facebook twitter google