दारासिंह के साथ कभी बी ग्रेड फिल्मे करती थी ये एक्ट्रेस, बाद में बन गई ए ग्रेड सुपरस्टार...

"आज जैसे बी ग्रेड सी ग्रेड की फिल्मे बनती है वैसे आजादी के बाद भी देश में बनती है जिसमे काम करने वालो को हीनता की नजरो से देखा जाता था, लेकिन एक एक्ट्रेस ने ऐसा"

image sources: youtube

1928 में जन्मे दारासिंह का जन्म अमृतसर के एक गांव में हुआ था लेकिन 19 साल की उम्र में वो सिंगापूर चले गए थे एक ड्रम बनाने वाली कंपनी में नवकरी करने के लिए. लेकिन वंहा उनके शरीर को देख उन्हें एक पंजाबी कुश्तीबाज ने ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी थी. 

6 फुट 2 इंच की ऊंचाई लगभग सवा सौ किलो वजह 53 का सीना ऐसे में उन्होंने पहलवानी शुरू की और विश्वभ्रमण कर वंहा के चैंपियंस को हराया. ऐसे रुस्तमे हिन्द बने और 1968 तक वो खेलते रहे और एक भी मैच नहीं हारे थे, इसी बिच उन्हें जो प्रसिद्धि मिली इसके चलते उन्हें बॉलीवुड से कई फिल्मे ऑफर हुई जो उन्होंने की भी.

1952 में पहली फिल्म आई तह उसके बाद 1962 में दूसरी फिल्म ऐसे करके वो बॉलीवुड में फिल्मे तो करते थे लेकिन उन्हें बी ग्रेड का ही दर्जा प्राप्त था. उनके इस रुतबे के चलते कोई एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करती थी ऊपर से बी ग्रेड तब एक एक्ट्रेस ने हां की और उनके साथ 16 फिल्मे की.

इन सोलह फिल्मो के चलते एक्ट्रेस को स्टंट वुमन का खिताब मिला, जाने कौन है वो...

Next Slide में पढ़ें: बी ग्रेड के हॉट दृश्य करने को तैयार थी वो एक्ट्रेस, बाद में बनी सुपरस्टार
Previous 1 2 Next  

Share This Article:

facebook twitter google