2 तलाकशुदा औरतो से शादी के बाद तीसरी वर्जिन लड़की से शादी में मिला अदनान को अपना असली प्यार!

"अदनान सामी अब भारत के नागरिक है, इंग्लैंड में जन्मे अदनान पहले ही पाकिस्तानी नागरिकता छोड़ कैनेडियन नागरिक बन चुके थे, पियानो के महारथी भारत में भी सुपर हिट और.."

image sources: youtube

पाक अधिकृत कश्मीर के माँ बाप के यंहा जन्मे अदनाम के पिता पाकिस्तानी डिप्लोमैट थे जो की पश्तून में बस गए थे लेकिन उनका जन्म कनाडा में हुआ था. एक अंग्रेजी पत्रिका ने उन्हें दुनिया का सबसे तेज पियानो बजाने वाला और उन्हें पिआनो की खोज कहा था.

सामी 35 वाद्य यंत्र बजा सकते है उन्होंने पिआनो पर पहली बार भारतीय संतूर बजा कर सबको चौंका दिया था, भारत में उनका निजी एल्बम सबसे ज्यादा बिक्री का रिकॉर्ड भी बना चूका है. भारतीय पत्रिका टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने सामी को सुलतान और म्यूजिक का ख़िताब दिया है.

बाद में उन्होंने पाकिस्तानी में बढ़ रहे विवादों के चलते कनाडा की नागरिकता लेली और भारत में लगातार 15 साल रहकर रोज वीजा अवधि बढ़कर भारतीय गृह मंत्रालय में अर्जी देकर भारतीय नागरिक ही बन चुके है. भारत में रहते हुए ही उन्हें अपना सच्चा प्यार मिला और आज वो दुनिया के सबसे खुशनसीब इंसान है (अपनी नजरो में).

लेकिन उनकी निजी जिंदगी में प्यार उन्हें आसानी से नहीं मिला है, जाने कितने और कैसे पापड़ बेटे है...

Next Slide में पढ़ें: दो तलाक शुदाओ से निकाह के बाद वर्जिन में मिला प्यार लेकिन...
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google