बंटवारे की नफरत के बावजूद कौन लाया था पाकिस्तानी कलाकारों को सबसे पहले हिंदुस्तानी फिल्मो में?

"भारतीय हिंदी फिल्मे अब अपने इतिहास का सैकड़ा पूरा कर चुकी है लेकिन आज भी इसने नित नए शोध हो रहे है! लेकिन जब पड़ौस मुल्क के अभिनेताओं की कास्टिंग पर सवाल उठते है"

image sources: youtube

आतंकिस्तानी आर्मी (BAT) के सैनिक जब भारतीय जवानो का सर काट कर ले गए थे तब बॉलीवुड फिल्मो में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने का मुद्दा खूब गरमाया था. करण जौहर की फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" तो काफी विवादों में पड़ गई थी और फिल्म बमुश्किल हिट हो पाई थी.

कुछ राजनैतिक डालो और संगठनों की देशभक्ति भी टेम्पररी ही ऐसे ही बॉलीवुड की भी ये ही कहानी है सब अपना अपना धंधा चमकाने में ही व्यस्त है देश और देशवासियो की भावनाओ से उन्हें लेना देना नहीं है. इस फिल्म के बाद बॉलीवुड ने आगे से ऐसा न करने का कमिटमेंट किया था लेकिन वो भी अब तोड़ दिया था और कोई कुछ नहीं बोल रहा है.

लेकिन वेस्ट बंगाल से बीजेपी के नेता बाबुल सुप्रियो ने फिर से आवाज उठाकर मुद्दे को गरमा दिया है, लेकिन कभी ऐसा भी दौर था जब बॉलीवुड के मुस्लिम एक्ट्रेस और एक्टर ने अपना नाम तक बदल दिया था ताकि नफरत न झेलनी पड़े. लेकिन इस स्तिथि को हटने (नफरत छंटने में) दशकों लग गए थे.

लेकिन क्या आप जानते है आजादी के बाद भारतीय फिल्मो में काम करने वाला पहला कलाकार कौन था उसे कौन लाया था?

Next Slide में पढ़ें: जाने कौन था वो कलाकार और कौन लाया था उन्हें?
Previous 1 2 3 4 5 Next  

Share This Article:

facebook twitter google