कभी स्माल बी कहलाता था ये चाइल्ड आर्टिस्ट, अब अपने दम पर खेल रहा है अरबो में..

"बालकलाकार होना भी एक तरह का अभिशाप ही है क्योंकि लोग आपकी तुलना उस एक्टर से करते है जिसका रोल अपने निभाया था. लेकिन ये बालकलाकार सफल रहा इस मिथक को तोड़ने में..."

image sources: Thehansindia

"नाम तो सुना ही होगा, हैं!" अमिताभ का ये स्लोगन एक ट्रेडमार्क बन गया है उनके लिए, लेकिन अब उनपे कॉमेडी ही ज्यादा होती है. लेकिन एक दौर था जब उनके जैसे व्यव्हार करने में लोग गर्व महसूस करते थे लेकिन ये गर्व उन चाइल्ड एक्टर्स के लिए अभिशाप बन गया जो बिग बी के बचपन का रोल करते थे.

उनपे अमिताभ के ही जैसे चलते, बोलने और दिखने का दबाव रहता था जिसके चलते वो उस छवि से भी उभर नहीं पाते थे. ऐसा ही कुछ हुआ "मुकद्दर का सिकंदर" फिल्म में अमिताभ के बचपन का रोल करने वाले एक्टर मास्टर मयूर के साथ, उनके लिए बस एक ही रोल रह गया था चाइल्ड अमिताभ का.

हालाँकि इसके चलते उनकी शोहरत भी बढ़ी और देखते ही देखते वो बेस्ट पेड चाइल्ड एक्टर भी बन गए थे, लेकिन इसके लिए उनकी मेहनत भी थी क्योंकि अमिताभ के बचपन को जीवंत करना भी एक चुनौती से कम नहीं था. मयूर वर्मा एक के बाद एक फिल्म में अमिताभ की कॉपी करते रहे.

बाद में उन्हें 1988 की महाभारत में अभिमन्यु का रोल मिला था लेकिन उसके बाद वो कंही नजर नहीं आये...

Next Slide में पढ़ें: जाने कैसे अपने दम पर अरबो में खेल रहा है ये चाइल्ड स्टार रहा स्टार?
Previous 1 2 Next  

Share This Article:

facebook twitter google