मुस्लिम उर्दू कवि ने लिखी थी 1988 में टीवी पर प्रसारित महाभारत की कहानी, जूही चावला बनने वाली थी द्रौपदी...

"भारत में तो सुपर डुपेर हिट था लेकिन लेकिन बीबीसी (इंग्लैंड) पर दिखाए जाने पर वंहा भी 5000000 लोगो ने देखि थी बी आर चोपड़ा की महाभारत. जाने उसके मजेदार फैक्ट्स..."

image sources: thecaravan

2 अक्टूबर 1988 में दूरदर्शन पर प्रसारित बी आर चोपड़ा के प्रोडक्शन और रवि चोपका के निर्देशन में बने धार्मिक महा ग्रन्थ महाभारत पर बना टीवी सीरियल "महाभारत". कहा जाता है की वेदो को एक तरफ रख दो और महाभारत को दूसरी तरफ तो महाभारत ही का वजन ज्यादा होगा.

भारत ही नहीं इंग्लैंड में बीबीसी तक ने इसका अपने वंहा के चैनल पर प्रसारण किया था और वंहा भी ये सुपरहिट रहा था. हर रविवार 45 मिनट का एक एपिसोड और कुल 94 एपिसोड के साथ दुनिया का हाईएस्ट TRP शो है आज भी महाभारत, लेकिन क्या आप इसके निर्माण की हर बारीकी के बारे में जानते है.

जी हाँ, हालाँकि कहा गया की ये वेदव्यास द्वारा लिखे गए महाभारत का ही टीवी चिंत्रांकि है लेकिन असल में इसकी पटकथा एक उर्दू कवि जो की मुस्लिम धर्म से थे ने ही इसकी पटकथा लिखी थी. राही मासूम राजा जो की बॉलीवुड में भी कहानिया लिखते थे ने ही इस धारावाहिक की स्क्रिप्ट लिखी थी.

जबकि डायलॉग और गीत लिखे थे राजकमल ने...

Next Slide में पढ़ें: द्रौपदी, अभिमन्यु के रोल करने वाले थे बॉलीवुड के सितारे लेकिन....
Previous 1 2 3 Next  

Share This Article:

facebook twitter google