जूता चुराई की रस्म के 1000 रूपये नहीं दिए, 3 तलाक देकर 251000 रूपये शादी खर्च देने को मजबूर हुआ दूल्हा

"दूल्हा-दुल्हन के ‘कबूल है’ कहते ही मुबारकबाद का दौर शुरू तो हुआ, लेकिन चंद घंटों में ही पंडाल में तलाक का सन्नाटा पसर गया क्योकि जूता चुराई में हजार रुपये मांगन"

image sources: filmicontrast

ग़ज़िआबाद (यूपी) के गढ़ मोहल्ले में एक ऐसा वाक्या सामने आया जिसपे दुनिआ भले ही हांसे लेकिन सामाजिक ताने बाने के लिहाज से ये शर्मनाक घटना है. एक छोटी सी बात पर ही दो परिवारों के बिच और लड़की और लड़के के बिच हुआ निकाह मात्र पांच घंटो बाद ही तलाक से टूट गया.

कुछ ही देर पहले की ही तो बात थी जब शोहर और बेगम की कुबूल है3 के बाद बधाइयों के सिलसिले शुरू हुए थे, बारातियो की जमकर आवभगत भी हुई थी लेकिन कुछ घंटे में माहौल अजीबो गरीब हो गया. एक मामूली सी रस्म पर छोटी सी बात से ही कुछ ही घंटो में तलाक हो गया.

जाने आखिर क्या हुआ था ऐसा की खुशियों का माहौल रंजिश में बदल गया और रिश्ते शर्मसार हो गए...

Next Slide में पढ़ें: जूते चुराई की रस्म के चलते होते ही टूट गया रिश्ता...
Previous 1 2 Next  

Share This Article:

facebook twitter google