55 साल की उम्र में 20 साल की एक्ट्रेस के साथ हिट देकर कहलाये थे सदाबहार, हिन्दू है इसके लिए रिजेक्ट कर दिया था....

"देवानंद को सदाबहार का तमगा कैसे मिला ये तो आप समझ ही गए होंगे, कोई बीमारी नहीं थी इसके चलते उन्होंने अपना करियर बहुत लम्बा खिंचा था. जाने उनके कुछ ऐसे ही तथ्य.."

image sources: thebetterindia

"मैं भारत में नहीं मरना चाहता, में नहीं चाहता लोग मुझे मरा हुआ देखे में सदाबहार रहना चाहता हूँ.!" सदाबहार देवानंद को आप हम सभी जानते ही है, उनकी ही ये आखिरी इच्छा थी इसके लिए उन्होंने अमेरिका में दम तोडा था और सदा सर्वदा के लिए सदाबहार हो गए.

55 साल की उम्र में 20 साल की टीना मुनीम (अनिल अम्बानी की पत्नी) के साथ देश-परदेश जैसी बम्पर हिट देने के चलते उन्हें इंडस्ट्री ने टाइटल दिया सदा बहार. इसके बाद भी उन्होंने टीना मुनीम के साथ 3 और फिल्मे की जो की हिट रही और तब उनकी उम्र 60 साल की थी.

66 की उम्र में लश्कर फिल्म उनकी लीड रोल में आखिरी बड़ी फिल्म थी जिसमे वो 35 साल के दीखते थे. उनकी प्रेम कहानी फिल्मो में एंट्री और रोमांटिक हीरो बनने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है, उन्होंने राजनीतिमे भी अहम किरदार निभाया था जो की आपातकाल के दौरान था.

जाने ऐसे ही देवानंद के अद्भुद तथ्य...

Next Slide में पढ़ें: बाबू का काम करते थे बॉम्बे में अशोक कुमार की फिल्म देखकर लगा एक्टिंग का कीड़ा...
Previous 1 2 3 4 5  ... Next  

Share This Article:

facebook twitter google