हलाला के चलते निसंतान नहीं मरी थी मीना (महजबीं बानो) कुमारी, ज़ीनत अमान ऐसे थी उनकी भी बेटी...

"क्या आप जानते है मीनाकुमारी (सुन्नी मुस्लिम) की माँ एक हिन्दू थी जिनका नाम प्रभावती था और वो रवीन्द्रनाथ टैगोर की दूर की रिश्तेदार थी? जाने मिना कुमारी के राज.."

image sources:bollywoodlife

मीडिया ने नाम तो रख दिया उनका ट्रेजेडी क्वीन लेकिन उनके जीवन में एक भी ट्रेजेडी नहीं हुई थी ये बात कम ही लोग जानते है. परदे पर ट्रेजेडी के रोल करने के चलते उन्हें ये खिताब दिया गया था, हां जंहा तक विवादों की बात है तो वो विवादों से दूर नहीं रही थी. 

मीना बाल कलाकार के रूप में जब फिल्मो में काम करती थी तो उनकी ही मदद से मधुबाला (मुमताज़) ने भी फिल्मो में काम पाया था और बाद में वो दोनों ही फिल्मो में एक दूसरे की प्रतिद्वंदी बन गई थी. लेकिन ये अलग बात है और बचपन की दोस्ती अलग बात...

लेकिन मीना कुमारी की भी फिल्मो में आने की कहानी कुछ कुछ मधुबाला की ही जैसी थी, आपको शायद पता न हो लेकिन विभाजन के दौरान सुन्नी मुस्लिम होते हुए भी मीना कुमारी के पिता भारत आ गए थे जो की उनके सेक्युलर होने की अजीब सच्चाई है.

जाने मीना कुमारी के कुछ पर्सनल राज, कैसे वो निसंतान मर के भी बन गई जीनत अमान की माँ?

Next Slide में पढ़ें: जाने आखिर कैसे ज़ीनत थी मीना कुमारी की बेटी?
Previous 1 2 3 4 5  ... Next  

Share This Article:

facebook twitter google