2009 लोकसभा चुनावो में प्रचार के लिए जयाप्रदा की गन्दी तस्वीरें बंटवाने के लिए SP से निकाले गए थे आजम खान

"अपने उलजुलूल बयानों और घटिया राजनीती के चलते सुर्खियों में रहने वाले आजम खान (समाजवादी पार्टी) के कितने विवादों को आप जानते होंगे लेकिन जिसमे कार्यवाही हुई वो.."

image sources: businesslines

समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेता (चेहरा) आज़म खान को कौन नहीं जानता, आये दिन उनको सोशल मीडिया में गालिया पड़ती ही रहती है जिसका जिम्मेदार है उनके द्वारा दिए गए देश विरोधी बयान और बेतुक्के बयान. हालाँकि आजम खान हमेशा से समाजवादी नहीं रहे है बल्कि उन्होंने अपने राजनितिक करियर की शुरुवात की थी जनतादल से.

आइल बाद भी उन्होंने तीन और पार्टिया बदली और अंत में जाकर अब काफी समय से मुलायम की पार्टी के साथ जुड़े है, लेकिन वो लगातार 9 बार रामपुर विधानसभा के लिए चुने जा चुके है. जब से वो चुनाव लड़े है तब से हार का मुंह नहीं देखा हालाँकि उनकी पार्टी जरूर हारती जीतती रही है.

अब अपने बेतुके और उलजुलूल बयानों के लिए ही जाने जाने वाले आज़म समाजवादी पार्टी के प्यारे सदस्य है इसी के चलते उनके गंदे बयानों पर भी उनपे कोई कार्यवाही नहीं होती है. लेकिन एक मौका ऐसा भी आया की उन्हें अपनी ही इस पार्टी ने 6 सालो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

हालाँकि कुछ महीनो बाद पार्टी ने फैसला बदल दिया था लेकिन 

Next Slide में पढ़ें: जाने आज़म से जुड़े कुछ ऐसे ही विवाद संक्षिप्त तौर पे...
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google