भारत की पहली महिला फौजी के साथ हुआ था कुछ ऐसा, आज भी सुलझ नहीं पाई है मौत की गुत्थी...

"आज जंहा औरते हर क्षेत्र में अपने झंडे गाड़ रही है वंही इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के लिए उसे काफी इंतजार करना पड़ा था. क्या आपको पता है पहली महिला सैनिक कौन थी....."

image sources: unnatiskills

देश भले ही 1947 में आजाद हो गया होगा लेकिन महिलाये सशस्त्र सेना में शामिल नहीं हो सकती इस परम्परा को तोड़ने के लिए हमें अक्टूबर 2011 तक का इंतजार करना पड़ा. जी हाँ शांति तिग्गा नाम की महिला को भारतीय सेना में पहली सैनिक होने का गौरव प्राप्त हुआ था.

हालाँकि उसका गौरव ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह स्का क्योंकि उसके जीवन के जैसे ही उसकी मौत भी एक रहस्य की गठरी बन के रह गया. 35 वर्षीय दो बच्चो की माँ के संघर्ष की कहानी जितनी रोचक है उसके मौत की कहानी भी काफी रहस्यों से भरी है.

जाने आखिर क्या हुआ था उसके साथ क्योंकि की आत्महत्या या हुई थी हत्या?

Next Slide में पढ़ें:टॉयलेट में फंदे से लटकी मिली थी लाश....
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google