दशावतार: जाने आखिर कैसे छोड़ी थी भगवान् के 9 अवतारों ने अपना कार्य पूरा होने के बाद पृथ्वी???

"शास्त्रों में भगवान् विष्णु के 9 हो चुके और एक होने वाले अवतार का वर्णन है, जब जब धर्म की हानि होती है तो वो अवतार लेते है लेकिन उसके बाद वो जाते है? जाने कहानी"

image sources: hinduismfacts

"जब जब धर्म की हानि होती है तो माँ पुनः धर्म की स्थपना के लिए जन्म लेता हूँ!" ऐसा भगवान् का वचन है और इसके लिए हमारे ज्ञात अवतारों में से प्रमुख 10 का वर्णन शास्त्रों में किया गया है, इसमें से 9 अवतार तो हो चुके है और आखिरी कल्कि कलियुग के अंत में होगा.

धर्म की स्थपना के बाद ये अवतार वापस अपने धाम को चले जाते है लेकिन कैसे ये आपको आश्चर्य तो जरूर होगा क्योंकि उनका जन्म भले ही प्रकृत मनुष्य के जैसे हो लेकिन उनकी अंतिम यात्रा दिव्य होती है. आप ने श्री कृष्ण और राम जी के विषय में तो शायद पढ़ लिया होगा लेकिन बाकी 9 का क्या?

आज जाने भगवान् विष्णु के इन सभी अवतारों की अंतिम यात्रा के विषय में पूरी जानकारी???

Next Slide में पढ़ें: जाने मत्स्य, कुर्मा, वराह और नरसिंघ अवतारों की अंतिम यात्रा... 
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google